Saturday, 28 April 2018

यूपी: कनिष्ठ सहायक के 5,281 पदों के लिए इंटरव्यूश 12 जून से


समाजवादी सरकार ने कनिष्ठ  सहायक के 5,281 पदों पर रोक लगाई थी अब इन पदों की भर्तियों के लिए इंटरव्‍यू 12 जून से होंगे। अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने शुक्रवार को हुई बैठक में यह निर्णय  लिया । ग्राम्‍य विकास  अधिकारीयों  की भर्ती में कोर्ट से राहत मिलने  के बाद 104 निःशक्त अभ्‍यर्थ‍ियों को भी शारीरिक परीक्षा में छूट मिल गई है। अब 24 मई को इनका सीधे इंटरव्‍यू लिया  जाएगा।
निःशक्त अभ्‍यर्थ‍ियों को शारीरिक परीक्षा से छूट 
3,313 ग्राम्‍य विकास  अधिकारीयों  की भर्ती भी नई सरकार बनने पर रोक दी गई थी। अब आयोग गठित होने के बाद इन पर नए सिरे से भर्ती की प्रक्र‍िया शुरू हुई। भर्ती के लिए भी इस समय फिर  से इंटरव्‍यू चल रहे हैं। इनमें 104 निःशक्त अभ्‍यर्थ‍ियों ने शारीरिक  परीखा करवाए जाने के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी। उनका कहना था कि निःशक्त हैं तो शारीरिक परीक्षा देने में सक्षम नहीं हो सकते। सरकारी भर्तियेां में शारीरिक परीखा से उनको छूट है। कोर्ट ने उन्‍हें राहत दे दी है और शारीर‍िक परीक्षा से छूट के आदेश दिए हैं। आयोग ने इन सभी 104 अभ्‍यर्थ‍ियों का इंटरव्‍यू 24 मई को करवाएगा। 

यूपी में 107 जेई की नौकरी जाएगी 

समाजवादी पार्टी की सरकार में हुई जूनियर इंजिनियरों की भर्ती में धांधली के आरोप लगे थे। इसमें दूसरे राज्यों के महिला और पुरुष अभ्यर्थियों को यूपी कोटे से भर्ती करने और कई प्रकार की गड़बड़ियों की शिकायतें थीं। इन भर्तियों की भी जांच चल रही थी। जांच में यह बात सामने आई है कि 107 पदों पर भर्तियों में भारी अनियमितताएं बरती गईं। इनमें से 96 महिला अभ्यर्थियों के पदों में गड़बड़ी पाई गई है। वहीं नि:शक्त कोटे के चार पदों पर और सात अन्य पर भी धांधली पाई गई है। करीब 20 महिलाएं ऐसी हैं जो दूसरे राज्यों की थीं लेकिन यूपी कोटे से नौकरी दे दी गई। अब इन सभी 107 की नौकरी जानी तय है। आयोग के अध्यक्ष सीबी पालीवाल ने बताया कि कई नई भर्तियों के लिए भी ब्योरा जुटाया जा रहा है। जल्द ही उनके लिए भी विज्ञापन निकाला जाएगा।