Friday, 1 June 2018

कब हुई थी फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत, अब तक इन टीमों के सिर सजा है ताज


फीफा वर्ल्ड कप 2018 की शुरुआत मॉस्को में होगी। इसके शुरू होने में महज 14  दिन बचे हैं। दुनिया भर की 32 टीमें 14 जून से रूस में विश्व विजेता बनने के लिए पूरी जी जान लगा देंगी। रूस के 11 शहरों के शहर के 12 स्टेडियम (मॉस्को, सेंट पीट्सबर्ग, सोच्चि, कजान, सरांस्क, कैलिनिंग्राड, वोल्गोग्रेड, रोस्तोव-ऑन-डॉन, निज्नी नोवग्रोड, येकातेरिनबर्ग और समारा) में वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे।
गौरतलब है कि फीफा वर्ल्डकप 2018 का उद्धाटन मैच मेजबान रूस और सऊदी अरब के बीच 14 जून 2018 को भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा। फुटबॉल के इस महाकुंभ में 32 टीमें हिस्सा लेंगी। कुल 64 मैच खेले जाएंगे। मालूम हो कि 1930 में खेला गया पहला फीफा वर्ल्ड कप मेजबान उरुग्वे ने जीता था। मेजबान देश ने अर्जेंटीना को 4-2 से मात देकर फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। गत वर्ष की चैंपियन जर्मनी रही है। जर्मनी ने अर्जेंटीना को 1-0 से हराकर 2014 फीफा वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। यह मैच ब्राजील में खेला गया था।

बता दें कि 1930 से फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी और हर 4 साल पर होने वाले इस फुटबॉल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 5 बार की विश्व विजेता टीम ब्राजील रही है। इसके बाद जर्मनी और इटली ने 4-4 बार चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है। हालांकि 1938-1950 के बीच फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन नहीं किया गया।
फीफा वर्ल्ड कप में अब तक की चैंपियन टीमें -
देश 
कितनी बार   
साल
ब्राजील
 5
(1958, 1962, 1970, 1994, 2002)
जर्मनी
 4
(1954, 1974*, 1990, 2014)
इटली
 4
(1934*, 1938, 1982, 2006)
अर्जेंटीना
2
(1978*, 1986)
उरुग्वे
2
(1930*, 1950)
फ्रांस
 1
(1998*)
इंग्लैंड
1
(1966*)
स्पेन
1
(2010)