Friday, 4 May 2018

आइटीआइ प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 तक


-सर्वर की धीमी चाल से परेशान अभ्यर्थी
-हाईस्कूल की मेरिट के आधार पर बनेगी प्रवेश सूची
लखनऊ : यदि आप आइटीआइ में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 25 मई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 30 अप्रैल से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया के दौरान सर्वर डाउन होने से अभ्यर्थियों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। परिषद की ओर से सर्वर दुरुस्त करने का दावा किया जा रहा है। सामान्य और पिछड़े वर्ग के लिए 250 रुपये और अनुसूचित जाति के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। 14 से 40 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की ओर से चल रही आवेदन प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट  के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हाईस्कूल मेरिट के आधार पर होने वाली प्रवेश प्रक्रिया में राजधानी की पाच राजकीय आइटीआइ और 71 निजी आइटीआइ के साथ ही प्रदेश की 305 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के साथ ही तीन हजार निजी संस्थाओं में प्रवेश होंगे। प्रदेश की कुल 1.16 लाख सीटों के लिए मेरिट के आधार पर प्रवेश होगा। 14 नई संस्थाएं खुलने से 10 फीसद सीटों में बढ़ोतरी भी होगी।
फीस निर्धारण को लेकर बैठक आज
निजी आइटीआइ की फीस निर्धारण को लेकर शुक्रवार को एक बार फिर बैठक होगी। प्राइवेट आइटीआइ वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन प्रांजल यादव के साथ एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक होनी है। बैठक के उपरांत ट्रांसपोर्ट नगर के डॉ.भीमराव अंबेडकर आइटीआइ में एसोसिएशन का चुनाव होगा। इसके साथ ही आगे के संघर्ष का एलान किया जाएगा।