उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने सपा शासनकाल में
कनिष्ठ सहायक के लिए विज्ञापित 5317
में से 5315 पदों पर नए सिरे से इंटरव्यू करने
का फैसला किया है। इंटरव्यू 12 जून से शुरू होकर आठ अगस्त तक
चलेगा। जिन अभ्यर्थियों का पहले इंटरव्यू हो चुका है, उन्हें
भी दोबारा देना होगा।
आयोग के चेयरमैन सीबी पालीवाल ने बताया कि विज्ञापन संख्या-04 के अंतर्गत 2016 में कनिष्ठ सहायक के 5317 पद विज्ञापित हुए थे।
इनमें आयोग में रिक्त दो पदों को छोड़कर बाकी सभी 5315 पदों
के लिए डोएक का सीसीसी या किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्था का समतुल्य
प्रमाणपत्र अनिवार्य था।
उन्होंने बताया कि लिखित व टंकण परीक्षा के बाद 12,525 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार
के लिए सफल घोषित किया गया था। इनका इंटरव्यू चल रहा था लेकिन इसे 30 मार्च को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया
पूर्व में जिस क्रम में अभ्यर्थियों का इंटरव्यू हुआ था, उसी क्रम में वे बुलाए गए हैं।
जिनका पूर्व में इंटरव्यू हो चुका है, उन्हें नए सिरे से
इंटरव्यू तो देना होगा लेकिन उनसे साक्षात्कार का दोबारा शुल्क नहीं लिया जाएगा।
आयोग में रिक्त दो पदों पर इंटरव्यू फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
शासनादेश के अनुरूप कंप्यूटर व खेल सर्टिफिकेट मान्य
पालीवाल ने बताया कि डोएक व इसके समकक्ष कंप्यूटर प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र और कुशल खिलाड़ियों को दिए जाने वाले प्रमाणपत्र के संबंध में स्पष्ट शासनादेश है। इंटरव्यू की सूचना के साथ इन दोनों प्रमाणपत्रों से जुड़े शासनादेश भी अपलोड करा दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को उसी के अनुरूप अपना प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। सभी प्रमाणपत्र विज्ञापन में दी गई अंतिम तिथि चार मार्च 2016 के पूर्व के होने चाहिए।
पालीवाल ने बताया कि डोएक व इसके समकक्ष कंप्यूटर प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र और कुशल खिलाड़ियों को दिए जाने वाले प्रमाणपत्र के संबंध में स्पष्ट शासनादेश है। इंटरव्यू की सूचना के साथ इन दोनों प्रमाणपत्रों से जुड़े शासनादेश भी अपलोड करा दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को उसी के अनुरूप अपना प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। सभी प्रमाणपत्र विज्ञापन में दी गई अंतिम तिथि चार मार्च 2016 के पूर्व के होने चाहिए।