Friday, 11 May 2018

ओपन स्कूवल के छात्रों को मिली नीट में बैठने की इजाजत


कोर्ट के इस फैसले के बाद ओपन स्‍कूल से 12वीं की परीक्षा पास कर चुके छात्र नीट की परीक्षा में अब बैठ सकेंगे.


दिल्‍ली हाईकोर्ट ने नेशनल एलिजिबलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट (नीट) में ओपन स्‍कूल से पढ़ाई करने वाले छात्रों को बैठने की अनुमति दे दी है. कोर्ट के इस फैसले के बाद ओपन स्‍कूल से 12वीं की परीक्षा पास कर चुके छात्र नीट की परीक्षा में अब बैठ सकेंगे.

दिल्‍ली हाईकोर्ट ने ओपन स्‍कूल में पढ़ाई करने वाले छात्रों को बड़ी राहत देते हुए उन्‍हें नेशनल एलिजिबलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट (नीट) में शामिल होने की इजाजत दे दी. कोर्ट ने कहा कि ओपन स्‍कूल से 12वीं पास कर चुके सभी छात्र नीट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.