सात साल से नियुक्ति बहाली की मांग कर रहे बीएड टीईटी 2011 के अभ्यर्थियों ने राजधानी
में मंगलवार को एक बार फिर आवाज बुलंद की। सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने
जमा होकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। आलमबाग के ईको गार्डेन में जुटने वाले अभ्यर्थी
हजरतगंज की ओर रवाना हुए। सड़कों पर उतरकर अभ्यर्थियों के प्रदर्शन ने उग्र रूप ले
लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शात करने की कोशिश की तो अभ्यर्थियों ने
तोड़फोड़ शुरू कर दी। आस-पास की दुकानों के साथ बसों को निशाना बनाया। इसमें रोडवेज
की 3 बसे, डीजल टैंक और स्कूल बस क्षतिग्रस्त
हुई। मामले को काबू में करने के लिए मौके पर सेना बल ने पहुंचकर कमान संभाली।
लाठीचार्ज कर आक्रोशित प्रदर्शनकारियों की भीड़ को खदेड़ने की कोशिश की गई। हाथों
में ईट-पत्थर लिए प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसमें दोनों पक्षो से
कई लोग घायल हुए। इस दौरान एक अभ्यर्थी राहुल गुप्ता को अटैक आ गया। मौके पर भारी
पुलिस बल तैनात है।