पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2017 के परिणाम संशोधन के मामले में सुप्रीमकोर्ट
से स्टे मिलने के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस मुख्य
परीक्षा जुलाई में आयोजित कराने की तैयारी की है। आयोग जल्द ही मुख्य परीक्षा की
तिथि घोषित करेगा। साथ ही जुलाई से दिसंबर तक की परीक्षाओं के लिए नया अर्धवार्षिक
कैलेंडर भी जारी करेगा।
पीसीएस-2017 की प्रारंभिक परीक्षा पिछले
साल 24 सितंबर को प्रदेश के 21 जिलों
में हुई थी। कुल 677 पदों के लिए परीक्षा में दो लाख 46
हजार 654 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के
बाद आयोग ने 17 नवंबर को उत्तरकुंजी जारी की थी। इसमें
सामान्य अध्ययन के दो पेपरों में कुल छह गलत सवाल डिलीट किए थे।
बाद में आयोग ने 19 जनवरी को परिणाम के साथ संशोधित एवं अंतिम उत्तरकुंजी जारी की। इसमें भी चार सवाल डिलीट किए गए। इस तरह कुल दस सवाल हटाए गए, लेकिन कई प्रतियोगी इससे संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने आयोग के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी।
बाद में आयोग ने 19 जनवरी को परिणाम के साथ संशोधित एवं अंतिम उत्तरकुंजी जारी की। इसमें भी चार सवाल डिलीट किए गए। इस तरह कुल दस सवाल हटाए गए, लेकिन कई प्रतियोगी इससे संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने आयोग के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी।
हाईकोर्ट ने दिया था ये फैसला
हाईकोर्ट ने प्रतियोगियों को राहत देते हुए आदेश दिया कि एक सवाल
हटाया जाए और दो सवालों के जवाब संशोधित किए जाएं। इसके बाद संशोधित परिणाम जारी
किया जाए। हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद प्रतियोगी परिणाम संशोधन का इंतजार करते
रहे। इस बीच आयोग ने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीमकोर्ट में विशेष
अनुमति याचिका (एसएलपी) दाखिल कर दी और 17 मई को प्रस्तावित पीसीएस मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी।
स्टे के रूप में राहत मिलने के बाद आयोग अब मुख्य परीक्षा कराने की तैयारी में है। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि मुख्य परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी। जल्द ही इसकी तिथि घोषित की जाएगी। इसके साथ आयोग की भर्ती परीक्षाओं का अर्धवार्षिक कैलेंडर भी जारी किया जाएगा।
दो बार स्थगित हुई पीसीएस मुख्य परीक्षा
यूपीपीएससी ने पीसीएस मुख्य परीक्षा-2017 को दो बार स्थगित किया। आयोग के कैलेंडर में यह परीक्षा 17 मार्च को प्रस्तावित थी, लेकिन आयोग ने परीक्षा को स्थगित करते हुए नई तिथि 17 मई निर्धारित की गई। बाद में आयोग ने 17 मई की परीक्षा तिथि भी स्थगित कर दी।
स्टे के रूप में राहत मिलने के बाद आयोग अब मुख्य परीक्षा कराने की तैयारी में है। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि मुख्य परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी। जल्द ही इसकी तिथि घोषित की जाएगी। इसके साथ आयोग की भर्ती परीक्षाओं का अर्धवार्षिक कैलेंडर भी जारी किया जाएगा।
दो बार स्थगित हुई पीसीएस मुख्य परीक्षा
यूपीपीएससी ने पीसीएस मुख्य परीक्षा-2017 को दो बार स्थगित किया। आयोग के कैलेंडर में यह परीक्षा 17 मार्च को प्रस्तावित थी, लेकिन आयोग ने परीक्षा को स्थगित करते हुए नई तिथि 17 मई निर्धारित की गई। बाद में आयोग ने 17 मई की परीक्षा तिथि भी स्थगित कर दी।
पुरानी और नई परीक्षाओं का एक साथ
जारी होगा कैलेंडर
आयोग को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2017 के मामले में सुप्रीमकोर्ट के
निर्णय का इंतजार था। आयोग जल्द ही स्थगित की गईं पुरानी और नई परीक्षाओं का
कैलेंडर जारी करेगा। आयोग ने जनवरी से जून तक जिन परीक्षाओं को कैलेंडर में जगह दी
थी, उनमें फरवरी में प्रस्तावित अपर निजी सचिव (कंप्यूटर
ज्ञान) परीक्षा-2013, प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज
(स्क्रीनिंग) परीक्षा-2017, पहले मार्च और फिर मई में
प्रस्तावित पीसीएस मुख्य परीक्षा-2017, जून में प्रस्तावित
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2018 और मई में प्रस्तावित एलटी
ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 शामिल हैं। इनमें से केवल
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा की नई तिथि 24 जून
निर्धारित की गई। बाकी स्थगित परीक्षाओं को आयोग नए कैलेंडर में शामिल करेगा।