लेखपाल भर्ती परीक्षा
के जरिए 2015 में
चयनित लेखपालों की विभागीय परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। राजस्व
परिषद ने 24 व 25 जून को विभागीय
परीक्षा कराने का एलान किया है। परीक्षा के पहले 15 दिन का
रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
वर्ष 2015-16 में गाजीपुर, उन्नाव व चित्रकूट को छोड़कर बाकी 72
जिलों में एक साथ लेखपाल भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी। इसमें करीब 13,500
लेखपाल चयनित हुए थे।
चयनित लेखपालों का एक वर्षीय प्रशिक्षण कराने के बाद विभागीय परीक्षा होनी चाहिए। यह अब तक नहीं हो सकी। इसकी वजह से लेखपाल नियमित नहीं हो पाए और उन्हें वेतनवृद्धि आदि का नुकसान उठाना पड़ रह है।
खास बात ये है कि राजस्व विभाग प्रशिक्षु लेखपालों से नियमित लेखपाल की तरह काम ले रहा है। लेखपाल संघ के लगातार मांग के बाद राजस्व परिषद ने शुक्रवार को चयनित लेखपालों की विभागीय परीक्षा का कार्यक्रम और परीक्षा माड्यूल जारी कर दिया है।
चयनित लेखपालों का 4 जून से 21 जून तक 15 दिन का रिफ्रेशर प्रशिक्षण होगा। इसके बाद 24 व 25 जून को विभागीय परीक्षा होगी। रिफ्रेशर प्रशिक्षण का आयोजन डीएम के पर्यवेक्षण में होगा और एडीएम स्तर के अधिकारी इसके नोडल अधिकारी होंगे।
परिषद ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रशिक्षण से परीक्षा तक इन लेखपालों से सरकारी काम नहीं लिए जाएंगे और बस्ते जमा करा लिए जाएंगे।
चयनित लेखपालों का एक वर्षीय प्रशिक्षण कराने के बाद विभागीय परीक्षा होनी चाहिए। यह अब तक नहीं हो सकी। इसकी वजह से लेखपाल नियमित नहीं हो पाए और उन्हें वेतनवृद्धि आदि का नुकसान उठाना पड़ रह है।
खास बात ये है कि राजस्व विभाग प्रशिक्षु लेखपालों से नियमित लेखपाल की तरह काम ले रहा है। लेखपाल संघ के लगातार मांग के बाद राजस्व परिषद ने शुक्रवार को चयनित लेखपालों की विभागीय परीक्षा का कार्यक्रम और परीक्षा माड्यूल जारी कर दिया है।
चयनित लेखपालों का 4 जून से 21 जून तक 15 दिन का रिफ्रेशर प्रशिक्षण होगा। इसके बाद 24 व 25 जून को विभागीय परीक्षा होगी। रिफ्रेशर प्रशिक्षण का आयोजन डीएम के पर्यवेक्षण में होगा और एडीएम स्तर के अधिकारी इसके नोडल अधिकारी होंगे।
परिषद ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रशिक्षण से परीक्षा तक इन लेखपालों से सरकारी काम नहीं लिए जाएंगे और बस्ते जमा करा लिए जाएंगे।
विभागीय परीक्षा का माड्यूल
विषय
पूर्णांक
नियम व कर्तव्य 100
क्षेत्रमिति व अंकगणित 100
कागजात तैयारी 100
अधिनियम व प्रक्रिया 100
नियोजन व विकास 50
भूचित्र कार्य 100
सर्वेक्षण 100
सदाचार व अनुशासन 50
नियम व कर्तव्य 100
क्षेत्रमिति व अंकगणित 100
कागजात तैयारी 100
अधिनियम व प्रक्रिया 100
नियोजन व विकास 50
भूचित्र कार्य 100
सर्वेक्षण 100
सदाचार व अनुशासन 50