उत्तर प्रदेश
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) व प्रवक्ता
(पीजीटी) की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार की तिथि जारी
कर दी है।
साक्षात्कार 28 मई
से 07 जून तक एलनगंज स्थित कार्यालय में होगा। दोनों पदों के
लिए परीक्षा जून 2016 में कराई गई थी, जबकि
परिणाम जुलाई 2017 में अलग-अलग तिथियों पर जारी हुए थे।
विज्ञापन संख्या 02/2011 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक की लिखित परीक्षा में हिंदी विषय के 722, संस्कृत के 324, विज्ञान के 559 तथा विज्ञापन संख्या 03/2011 प्रवक्ता की लिखित परीक्षा में हिंदी के 180, वाणिज्य के 33, इतिहास के 66, नागरिक शास्त्र के 63, वनस्पति विज्ञान के 07 एवं मनोविज्ञान के 06 अभ्यर्थी सफल घोषित हैं।
इस प्रकार कुल 1960 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। साक्षात्कार के लिए सुबह 10 से 05 बजे तक का समय तय किया गया है। अभ्यर्थियों को सुबह 09 बजे बोर्ड कार्यालय पहुंचना होगा। चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर के मुताबिक तिथिवार साक्षात्कार कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट www.upsessb.org पर अपलोड करा दिया गया है।
विज्ञापन संख्या 02/2011 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक की लिखित परीक्षा में हिंदी विषय के 722, संस्कृत के 324, विज्ञान के 559 तथा विज्ञापन संख्या 03/2011 प्रवक्ता की लिखित परीक्षा में हिंदी के 180, वाणिज्य के 33, इतिहास के 66, नागरिक शास्त्र के 63, वनस्पति विज्ञान के 07 एवं मनोविज्ञान के 06 अभ्यर्थी सफल घोषित हैं।
इस प्रकार कुल 1960 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। साक्षात्कार के लिए सुबह 10 से 05 बजे तक का समय तय किया गया है। अभ्यर्थियों को सुबह 09 बजे बोर्ड कार्यालय पहुंचना होगा। चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर के मुताबिक तिथिवार साक्षात्कार कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट www.upsessb.org पर अपलोड करा दिया गया है।
शिक्षकों
के 630 पदों पर होनी है भर्ती
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के लिए हिंदी विषय में 215, संस्कृत में 102 तथा
विज्ञान विषय में 205 पद हैं, जबकि
प्रवक्ता के लिए हिंदी विषय में 58, वाणिज्य में 11, इतिहास में 14, नागरिक शास्त्र में 63, वनस्पति विज्ञान के 02 एवं मनोविज्ञान विषय के लिए 02
पदों पर भर्ती होनी है। इस प्रकार 630 पदों के
सापेक्ष 1960 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया
है।