Thursday, 7 June 2018

तिरंगा यात्रा को लेकर पुलिस से भिड़े बीएड-टीईटी अभ्यर्थी, अभ्यर्थियों ने प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर भर्ती किए जाने की मांग की तेज

प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर भर्ती किए जाने की मांग को लेकर बीएड-टीईटी 2011 संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर बुधवार सुबह हजारों की संख्या में अभ्यर्थी आशियाना स्थित ईको गार्डेन पहुंच गए।
अभ्यर्थी अपने हाथ में तिरंगा झंडा लिए हुए थे और वे विधान भवन तक तिरंगा यात्र निकालने पर अड़े हुए थे। अचानक इतनी भारी संख्या में आए अभ्यर्थियों को अधिकारियों ने मनाने की कोशिश की, लेकिन वे पीछे हटने को तैयार नहीं हुए। इस पर भारी पुलिस फोर्स बुलाई गई और सारे गेट बंद करवा दिए गए। दोपहर करीब तीन बजे अभ्यर्थियों ने कूच करना शुरू किया तो उन्हें बलपूर्वक रोक दिया गया। फिर भी कई अभ्यर्थी दीवार व गेट फांदकर बाहर आ गए। अभ्यर्थियों ने पुलिस पर पानी की बोतलें व पत्थर भी फेंके। पुलिस व प्रशासन ने उन्हें वहीं रोक लिया और सीएम से वार्ता करवाने का आश्वासन दिया है, जिसके बाद अभ्यर्थी शांत हुए। बीएड-टीईटी 2011 संघर्ष मोर्चे के तहत किए जा रहे प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मान बहादुर सिंह ने बताया कि कुछ अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण कोई फैसला नहीं हो पा रहा है। 29 मई को प्रदर्शन के दौरान कैंट में अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज हुआ था और फिर मामले को सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लेकर एक कमेटी गठित की थी।