एलटी ग्रेड
शिक्षक भर्ती के तहत सभी विषयों के परिणाम 30 मई तक जारी कर दिए जाएंगे। यह आश्वासन
मिलने के बाद एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती को लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में तीन
दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठे छात्रों ने बृहस्पतिवार को अपना आंदोलन समाप्त कर
दिया। हालांकि छात्रों ने कहा कि जल्द ही कुछ बड़े विषयों का परिणाम नहीं आया तो
फिर से आंदोलन होगा।
एलटी ग्रेड
शिक्षक भर्ती के तहत शिक्षकों के कुल 10768 पदों पर भर्ती होनी है और आयोग साढ़े आठ
माह में केवल एक फीसदी पदों का परिणाम ही घोषित कर सका है। सभी विषयों का परिणाम
एक साथ जारी किए जाने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्र तीन दिनों से आयोग में
क्रमिक अनशन पर बैठे थे। बृहस्पतिवार दोपहर आयोग की ओर से मीडिया प्रभारी सुरेंद्र
उपाध्याय एवं उपसचिव आलोक श्रीवास्तव ने छात्रों से वार्ता की। छात्रों को आश्वासन
दिया गया है कि सामाजिक विज्ञापन विषय का परिणाम 30 अप्रैल और सभी विषयों का परिणाम 30 मई तक जारी कर दिया
जाएगा। इस आश्वासन के बाद छात्रों ने अनशन समाप्त कर दिया। अनशन में विक्की खान, दुर्गेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, रीना यादव, अमितेश सिंह, रोहित सिंह, मनीषा सिंह आदि
शामिल रहे।