Monday, 10 June 2019

कर्मियों का टोटा, कैसे आए रिजल्ट




लोक सेवा आयोग में खाली हैं समीक्षा व सहायक समीक्षा अधिकारी के कई पद


प्रयागराज : भर्ती परीक्षाओं में भ्रष्टाचार के आरोप के चलते सबके निशाने पर चल रहा प्रदेश का सबसे बड़ा भर्ती संस्थान लोक सेवा आयोग स्टाफ की कमी से भी जूझ रहा है। आयोग की रीढ़ माने जाने वाले समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारियों के कई पद खाली हैं। यही परीक्षा कराने से लेकर परिणाम जारी कराने में अहम भूमिका निभाते हैं। इनकी कमी के चलते आयोग के कई परिणाम अधर में हैं।
आयोग में समीक्षा अधिकारी के 152 व सहायक समीक्षा अधिकारी के 127, अनुभाग अधिकारी के 40 व कंप्यूटर सहायक के 24 पद हैं। मौजूदा समय में समीक्षा अधिकारी के 60 व सहायक समीक्षा अधिकारी के लगभग सौ पद खाली हैं। यह कमी दूर करने के लिए सेवानिवृत्त हो चुके 17 समीक्षा व अनुभाग अधिकारियों को शासन की अनुमति पर संविदा पर रखा गया है। इनसे गोपनीय काम नहीं लिया जाता। दोनों पदों के लिए 2016 में परीक्षा कराई गई थी, लेकिन यह भर्ती पेपर लीक में फंस गई और उसका परिणाम अभी तक नहीं आया। आयोग के सचिव जगदीश का कहना कि शासन से कर्मचारियों के खाली पदों को भरने की मांग की गई है। उम्मीद है खाली पद जल्द भरे जांएगे, जिससे काम में सुधार होगा।
आज क्रमिक अनशन करेंगे अभ्यर्थी
आयोग ने रिजल्ट का 11 जून से वेरिफिकेशन करने का निर्णय लिया है। लेकिन छात्र संतुष्ट नहीं हैं। एलटी रिजल्ट को निकलवाने को लेकर सोमवार को प्रतियोगी छात्र क्रमिक अनशन करेंगे। एलटी समर्थक मोर्चा के प्रतिनिधि अनिल उपाध्याय का कहना है की एलटी के आए हुए विषयों के वेरीफिकेशन में किसी प्रकार का अवरोध नहीं होना चाहिए। वेरीफिकेशन के बाद एलटी के चयनित अभ्यर्थी डीएम आफिस प्रयागराज पर अनशन करेंगे, जिससे बचे हुए आठ विषयों के रिजल्ट जल्द आ सकें।
अधिकारियों के प्रमुख काम
समीक्षा व सहायक समीक्षा अधिकारियों पर भर्ती विज्ञापन निकालने, परीक्षा कराने, मूल्यांकन व स्क्रूटनी कराने, साक्षात्कार कराने, पदोन्नति का प्रस्ताव बनाने, शासन के प्रत्येक विभाग के द्वितीय श्रेणी के कर्मचारियों के खिलाफ होने वाली अनुशासनात्मक कार्रवाई की रिपोर्ट बनाने, हर विभाग की नियमावली बनाने के साथ विभिन्न विभागों की कोर्ट में होने वाली रिट का निष्पादन, आदि की जिम्मेदारी होती है।
यह परिणाम हैं लंबित
समीक्षा अधिकारी 2016 17, पीसीएस 2017 18, सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा 2019, अपर निजी सचिव 2013, सहायक वन संरक्षक 2018, प्रोग्रामर कंप्यूटर आपरेटर 2019, प्रवक्ता राजकीय डिग्री कालेज 2017, प्रोग्रामर कंप्यूटर आपरेट ग्रेड बी 2018 19, सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा 2018, डेंटल सर्जन 2018, सहायक कुलसचिव 2018, मेडिकल अफसर आयुर्वेद व होम्योपैथ के परिणाम अधर में है।