बीटीसी 2013, 2014 का परिणाम घोषित
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने जारी किया परिणाम
एनटीटी 2013 चतुर्थ सेमेस्टर एवं 2014 प्रथम सेमेस्टर का भी रिजल्ट आया
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शनिवार को बीटीसी 2013 एवं 2014 का परिणाम घोषित कर दिया। इसके साथ ही नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग (एनटीटी) 2013 के चतुर्थ सेमेस्टर एवं 2014 के प्रथम सेमेस्टर और सेवारत उर्दू बीटीसी का भी परिणाम घोषित कर दिया गया।
बीटीसी 2013 संस्थागत में कुल 83 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें से परीक्षा में 81 शामिल हुए। इनमें 35 उत्तीर्ण हुए जबकि 29 अनुत्तीर्ण रहे। 17 परीक्षार्थियों का परिणाम अपूर्ण रहा। इसी तरह बीटीसी 2013 आंशिक में कुल पंजीकृत 247 में 246 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें 160 उत्तीर्ण, जबकि 73 असफल रहे। 13 अभ्यर्थियों का परिणाम अपूर्ण रहा। बीटीसी 2014 संस्थागत में कुल पंजीकृत 1847 में से परीक्षा में 1827 अभ्यर्थी शामिल हुए और इसमें 1205 सफल हुए, जबकि 594 अनुत्तीर्ण रहे और 28 का परिणाम अपूर्ण रहा। इसी तरह बीटीसी 2014 आंशिक में कुल 4026 में 4013 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और 3481 उत्तीर्ण रहे। 526 असफल रहे जबकि छह का परिणाम अपूर्ण रहा।
एनटीटी 2013 चतुर्थ सेमेस्टर में कुल पंजीकृत 55 में से 53 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और इसमें 43 को सफलता मिली, जबकि 12 असफल रहे। एनटीटी 2014 प्रथम सेमेस्टर में पंजीकृत 87 में से 81 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसमें 62 को सफलता मिली, जबकि 25 असफल रहे। इसके साथ सेवारत उर्दू बीटीसी परीक्षा वर्ष 2016 के चतुर्थ सेमेस्टर का भी परिणाम घोषित किया गया। इस परीक्षा में शामिल सौ में से 55 अभ्यर्थी सफल रहे, जबकि 43 असफल और दो का परिणाम अपूर्ण रहा।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने जारी किया परिणाम
एनटीटी 2013 चतुर्थ सेमेस्टर एवं 2014 प्रथम सेमेस्टर का भी रिजल्ट आया
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शनिवार को बीटीसी 2013 एवं 2014 का परिणाम घोषित कर दिया। इसके साथ ही नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग (एनटीटी) 2013 के चतुर्थ सेमेस्टर एवं 2014 के प्रथम सेमेस्टर और सेवारत उर्दू बीटीसी का भी परिणाम घोषित कर दिया गया।
बीटीसी 2013 संस्थागत में कुल 83 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें से परीक्षा में 81 शामिल हुए। इनमें 35 उत्तीर्ण हुए जबकि 29 अनुत्तीर्ण रहे। 17 परीक्षार्थियों का परिणाम अपूर्ण रहा। इसी तरह बीटीसी 2013 आंशिक में कुल पंजीकृत 247 में 246 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें 160 उत्तीर्ण, जबकि 73 असफल रहे। 13 अभ्यर्थियों का परिणाम अपूर्ण रहा। बीटीसी 2014 संस्थागत में कुल पंजीकृत 1847 में से परीक्षा में 1827 अभ्यर्थी शामिल हुए और इसमें 1205 सफल हुए, जबकि 594 अनुत्तीर्ण रहे और 28 का परिणाम अपूर्ण रहा। इसी तरह बीटीसी 2014 आंशिक में कुल 4026 में 4013 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और 3481 उत्तीर्ण रहे। 526 असफल रहे जबकि छह का परिणाम अपूर्ण रहा।
एनटीटी 2013 चतुर्थ सेमेस्टर में कुल पंजीकृत 55 में से 53 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और इसमें 43 को सफलता मिली, जबकि 12 असफल रहे। एनटीटी 2014 प्रथम सेमेस्टर में पंजीकृत 87 में से 81 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसमें 62 को सफलता मिली, जबकि 25 असफल रहे। इसके साथ सेवारत उर्दू बीटीसी परीक्षा वर्ष 2016 के चतुर्थ सेमेस्टर का भी परिणाम घोषित किया गया। इस परीक्षा में शामिल सौ में से 55 अभ्यर्थी सफल रहे, जबकि 43 असफल और दो का परिणाम अपूर्ण रहा।