Thursday, 27 June 2019

UPSSSC ने जारी किए 1186 पदों के लिए विज्ञापन



उ.प्र. अधीस्थ सेवा चयन आयोग ने 21 सरकारी विभागों में रिक्त कनिष्ठ सहायक के 1186 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करते हुए बुधवार को विज्ञापन जारी कर दिया।
इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 जुलाई रखी गई है। जबकि ऑनलाइन आवेदन व रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई। परीक्षा का कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा।

बता दें कि सभी विभागों ने फरवरी में ही अपने-अपने यहां कनिष्ठ सहायक के श्रेणीवार रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन आयोग को भेजा था। इसी आधार पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है। ये सभी पद 5200-20200 वेतन बैंड और ग्रेड पे 2000 श्रेणी के हैं। इनमें अनारक्षित श्रेणी के 659, अनुसूचित जाति के लिए 216, अनुसूचित जन जाति के लिए 29 और अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लिए 282 पद शामिल हैं।

अभ्यर्थियों को ऑनलाइन व ऑफलाइन के अलावा टंकण परीक्षा (टाइपिंग ) से गुजरना होगा। अभ्यर्थियों को सभी विभागों के लिए एक ही आवेदन करना होगा। आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आयोग की तरफ से 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है। अधिक जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।

अलग-अलग श्रेणियों के लिए ये है आवेदन शुल्क

185 रुपये : सामान्य व ओबीसी
95
रुपये : अनुसूचित जाति/जनजाति  
25
रुपये : दिव्यांग