परीक्षाओं का कैलेंडर नियमित करने के लिए बनी योजना
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) हर महीने परीक्षा कराएगा। परीक्षा लगातार कराकर
लंबित चल रही परीक्षा प्रक्रिया को ठीक किया जाएगा। साथ ही परीक्षा कैलेंडर नियमित
किया जाएगा। कई महीने में दो से तीन भर्ती की परीक्षा कराई जा सकती है। शुरुआत एक
जुलाई से हो जाएगी। फिर अगस्त व सितंबर में भी परीक्षाएं होंगी।
ऑनलाइन परीक्षा में पहले की तरह गड़बड़ी न होने पाए उसके मद्देनजर एसएससी
की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है। हर प्रक्रिया को गहनता से पड़ताल करने के
बाद लागू किया जाएगा। 2018
में एसएससी
की परीक्षाओं में पेपर लीक होने की बात सामने आयी थी। इस पर परीक्षा कराने वाली
एजेंसी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगा था। इसके विरोध में अभ्यर्थियों ने
प्रदर्शन किया, गतिरोध की
स्थिति सालभर बनी है। इससे एकेडमिक कैलेंडर के अनुरूप परीक्षाएं नहीं हो पायी, न ही परिणाम
निकल सका। स्थिति बिगड़ती देख सरकार परीक्षा कराने वाली ऑनलाइन एजेंसी को बदल
दिया। इससे परीक्षाएं होने के साथ परिणाम भी निकलने लगे। लेकिन, पहले से
पिछड़ चुकी परीक्षाएं अभी पूरी तरह से पटरी पर नहीं आ पायी हैं। एसएससी काम में
तेजी ला रहा है। इधर जूनियर सीएचएसएल 2018
की परीक्षा
एक से जुलाई से शुरू होगी। जो 26
जुलाई तक
चलेगी। अगस्त के दूसरे सप्ताह में एमटीएस की परीक्षा कराई जाएगी। फिर सीजीएल 2018 टियर-2 की परीक्षा
11 से 13 सितंबर के
बीच कराई जाएगी। एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान का कहना है कि परीक्षाएं
नियमित चल रही हैं। इसकी प्रक्रिया आगे भी बिना किसी रुकावट के तेजी से कराई
जाएगी।