Tuesday, 18 June 2019

प्रयागराज : यूपीपीएससी में परीक्षा नियंत्रक की प्रतीक्षा


पेपर लीक, परीक्षाओं में धांधली जैसे आरोप से दो-चार उप्र लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) में परीक्षा नियंत्रक अर¨वद मिश्र की तैनाती का आदेश हो गया है लेकिन, अब तक उन्होंने कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। उम्मीद थी कि वह सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लेंगे लेकिन, वह आए ही नहीं। वह अभी भी मऊ में मुख्य विकास अधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं।
शासन के विशेष सचिव धनंजय शुक्ल की ओर से 14 जून को जारी किए गए आदेश में उन्हें तत्काल आयोग के परीक्षा नियंत्रक का कार्यभार ग्रहण करना था। यूपीपीएससी की परीक्षा व परिणाम कई सालों से विवादों के घेरे में है। इधर एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के चलते पूर्व परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार जेल में बंद हैं। जांच एसटीएफ कर रही है। यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि बीते दिनों जारी पीसीएस जे 2018 मुख्य परीक्षा परिणाम में धांधली का मामला सामने आ गया। प्रतियोगी छात्र परीक्षा निरस्त कराने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। चर्चा है कि आयोग की विवादित छवि के चलते ही अर¨वद मिश्र पदभार ग्रहण नहीं कर रहे हैं, क्योंकि यहां आने पर उन्हें सारी प्रक्रिया नए सिरे से शुरू करनी पड़ेगी।
पेपर छापने वाले प्रिटिंग प्रेस के लिए नया पैनल बनाना पड़ेगा। साथ ही परीक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पेपर सेटर, मॉडरेटर व पैनल का पुन: गठन करना होगा। इसके साथ ही सीबीआइ व एसटीएफ की जांच में सहयोग भी करना होगा। यही नहीं, अंजू कटियार के कार्यकाल में 20 मई को जारी परीक्षा कैलेंडर भी पेपर लीक होने के चलते स्थगित हो गया। इससे उन्हें नया परीक्षा कैलेंडर जारी करके उसे लागू कराना होगा, यह सारे काम काफी चुनौतीपूर्ण हैं। आयोग सचिव जगदीश का कहना है कि सीडीओ पद से अर¨वद मिश्र अभी रिलीव नहीं हुए हैं। इसीलिए उन्होंने परीक्षा नियंत्रक का कार्यभार ग्रहण नहीं किया। एक-दो दिन में वह अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगे।