Thursday, 1 March 2018

SSC CGL 2017 केस : छात्रों ने लगाया धांधली का आरोप, CBI से जांच की मांग पर अड़े

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2017 टियर टू को लेकर उठा विवाद थम नहीं रहा है। छात्र व छात्राओं का आरोप है कि बड़ी धांधली को अंजाम दिया गया है और वे अब इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से करवाने पर अड़े हुए हैं। इससे पहले एसएससी की ओर से एक बयान जारी किया गया, जिसके मुताबिक एसएससी चेयरमैन विरोध कर रहे छात्रों से मिलेंगे।
इतना ही नहीं पेपर-वन की 21 फरवरी को हुई परीक्षा दोबारा कराने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा अब नौ मार्च को होगी। इसमें वही अभ्यर्थी शामिल होंगे, जो पूर्व की परीक्षा में उपस्थित हुए थे।

सीजीएल टियर-टू परीक्षा 17 से 22 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। 21 फरवरी की परीक्षा के दौरान तकनीकी वजहों से डेटा डाउनलोड न होने के कारण परीक्षा में विलंब हुआ था। इससे अभ्यर्थियों को भी असुविधा हुई। ऐसे में आयोग ने उम्मीदवारों के हितों को ध्यान में रखते हुए दोबारा परीक्षा कराने का फैसला लिया है।

एसएससी ने सभी क्षेत्रीय और उप क्षेत्रीय कार्यालय से इस संबंध में विचार विमर्श किया। अभ्यर्थियों की ओर से भी इस पर आपत्ति दर्ज कराई गई। इसके बाद एसएससी ने 21 फरवरी को हुई पेपर-वन क्वाटिटेटिव एब्लिटी परीक्षा नौ मार्च को सुबह साढ़े 10 बजे से दोबारा कराने का निर्णय लिया। इस संबंध एसएससी के परीक्षा नियंत्रक ने शनिवार को आदेश जारी कर दिया।

परीक्षा के स्थान के संबंध में एसएससी की क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइट पर सूचना जल्द जारी की जाएगी। इसके साथ पटना के साइबर सिटी केंद्र पर पेपर-वन एवं पेपर-टू की परीक्षा नौ मार्च को ही होगी।