Friday, 25 May 2018

UPPSC ने जारी किया कैलेंडर


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अगले 6 महीने (जुलाई-दिसंबर 2018) के भीतर आयोजित होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया। कैलेंडर के अनुसार पीसीएस-प्री 2018 परीक्षा 19 अगस्त को होगी। पहले 24 जून को प्रस्तावित सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) पुरूष संवर्ग और एवं सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) महिला संवर्ग (एलटी ग्रेड) परीक्षा 2018 का आयोजन अब 29 जुलाई को किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पीसीएस 2017 मेंस के साथ तिथियों के टकराव को लेकर प्रतियोगी इस परीक्षा को टालने का दबाव बना रहे थे, जिसे देखते हुए यह बदलाव किया गया है। 
इसके अलावा यूपी सचिवालय के लिए होने वाली अपर निजी सचिव तृतीय चरण (कम्प्यूटर ज्ञान) परीक्षा 2013 का आयोजन 29 अगस्त को, सहायक वन संरक्षक/वन क्षेत्राधिकारी (मुख्य) परीक्षा 2017 का आयोजन 10 से 20 सितंबर के बीच, प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2017 का आयोजन 23 सितंबर, होमियोपैथिक/आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2018 का आयोजन 30 सितंबर, सहायक कुलसचिव परीक्षा 2018 का आयोजन 7 एवं 8 अक्टूबर को होगा। 

आरओ/एआरओ की परीक्षा नवंबर में 
इसके साथ ही राजकीय डिग्री कालेज प्रवक्ता (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2017 का आयोजन 28 अक्टूबर, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2014 का आयोजन 11 नवंबर, समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि मुख्य परीक्षा 2017 का आयोजन 25, 26 एवं 27 नवंबर और सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2018 का आयोजन 16 दिसंबर को किया जाएगा। 

तय समय पर होगी PCS-2017 मेंस की परीक्षा 
हालांकि इस कैलेंडर में लोअर सबार्डिनेट परीक्षा, एपीओ और पीसीएस (जे) को स्थान नहीं मिला है। इससे पहले लोअर सबॉर्डिनेट 2017 की भर्ती भी पदों की अनुपलब्धता के कारण नहीं हुई थी। वहीं इस बार एपीओ के सिर्फ 15 पदों का अधियाचन मिलने और पीसीएस (जे) का अधियाचन न मिलने से इन्हें कैलेंडर से बाहर रखा गया है। इस कैलेंडर के जारी होने के बाद आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि, 18 जून से होने वाली पीसीएस मेंस 2017 परीक्षा को टालने के लिए प्रतियोगी छात्रों ने शुक्रवार को एक ज्ञापन दिया था। अध्यक्ष ने कहा कि प्रतियोगियों के इस ज्ञापन को आयोग की बैठक में रखा गया था, हालांकि इसे मंजूरी नहीं मिली। इसलिए पीसीएस मेंस 2017 तय समय पर ही होगी। 
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अगले 6 महीने (जुलाई-दिसंबर 2018) के भीतर आयोजित होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर -